महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फेसबुक पर हुई दोस्ती की एक और कहानी,  दो बच्चों की मां पहुंच गई अपने प्रेमी के पास, उजड़ गया एक हंसता-खेलता परिवार

कोल्हापुर: ऑनलाइन टीम- जोरदार बारिश, भूख से व्याकुल, साथ में 4 साल का बच्चा, दोपहर से किसी को ढूंढ रही थी। इसी बीच रिश्तेदार पहुंचे, तब तक उसका प्रेमी आया और उसे लेकर चला गाया… और फेसबुक पर हुए प्रेम को पूर्ण विराम मिला।

यह घटना किसी फिल्म जैसी है। राधानगरी तालुके के एक बड़े गांव में बस स्टैंड पर दोपहर से एक 24 साल की विवाहित महिला डेढ साल के बच्चे के साथ रुकी थी। साथ में एक 4 साल का बेटा भी था। बारिश बहुत जोर-जोर से हो रही थी। बच्चे भूख से व्याकुल थे।

लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद थी। भूख मिटाने का कोई विकल्प नहीं था। पास के मेडिकल दुकानदार से रहा नहीं गया तो बच्चों को बिस्कुट देकर तत्काल भूख मिटाने की कोशिश की। तब रक अंधेरा हो गया, साढे सात बज गए। इतने में तालुके के एक रिश्तेदार वहा आए और आधे घंटे में लडकी के रिश्तेदार हातकणंगले से वहां पर पहुंचे। थोड़ी देर बकझक हुई। इसके बाद विवाहित युवती अपने बच्चों को लेकर 21 वर्षीय प्रेमी के साथ निकल गई।

हातकणंगल के युवक और उसी तालुके के वस्त्रनगरी के पास के गांव की विवाहित महिला की फेसबुक पर दोस्ती हुई और प्रेम संबंध की शुरुआत हुई। हातकणंगल से शुरू हुए प्रेम संबंध का अंत राधानगरी तालुके में हुई। एक हंसता खेलता परिवार फेसबुक पर हुई दोस्ती से बर्बाद हो गया।