टीम इंडिया की एक और शर्मनाक हार ! चेन्नई में वेस्ट इंडीज ने धो डाला, ये 5 गलतियां रही बड़ी वजह 

चेन्नई : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई  में खेले गए पहला मैच टीम इंडिया 8 विकेट से हार गई. इस हार ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया पर निशाना साधने के मौका दे  दिया है. वन डे सीरीज के शुरू होते ही टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है.

रविवार को खेले गए पहले वन डे में टीम  इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाये। वेस्ट इंडीज ने इस स्कोर को मात्र दो विकेट के  नुक़सान पर ही हाशिल कर लिया। वेस्ट इंडीज की इस सुपर जीत के हीरो रहे शिमरॉन हेटमायर और शे होप ने क्रमशः 139 और 102 रन बनाये। इस हार के लिए टीम इंडिया की 5 गलतियां रही. आइये जानते है वजह
ख़राब टीम का चुनाव 
इस मैच के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन बेहद ही ख़राब था.  इस मैच में तीन केवल 4 बल्लेबाजों के साथ उतरी थी. पांचवें गेंदबाज के लिए टीम को शिवम् दुबे और केदार जाधव पर निर्भर रहना पड़ा. लेकिन यह दांव इतना गलत साबित हुआ कि टीम इंडिया के हाथों से मैच निकलती चली गई. जाधव ने एक ओवर में 11 रन जबकि शिवम् दुबे ने 7. 5 में 68 रन लुटा दिए.
एक ही ओवर में राहुल और विराट आउट 
टीम इंडिया ने 7वे ओवर में विराट कोहली और केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। शेल्डन ने केएल राहुल को 6 रन पर पवेलियन भेज दिया जबकि इसी ओवर के आखिरी गेंद में उन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया।
इस मैच में अय्यर ने 70 रन बनाये लेकिन वह अचानक आउट हो गए. जबकि पंत ने मैच में 71 रनों की पारी खेली।
कैच छोड़ना पड़ा महंगा 
इस मैच में वेस्ट इंडीज के बैट्समैन शिमरॉन हेटमायर को दो जीवनदान मिला। पहले विराट कोहली ने उन्हें रन आउट करने का मौका गंवा दिया। इतना ही नहीं अय्यर ने भी उनका आसान सा कैच टपका दिया। इस मैच में हेटमायर ने तूफानी 139 रनों की पारी खेली।
ख़राब गेंदबाजी 
टीम इंडिया की ख़राब गेंदबाजी का ही नतीजा था कि हेटमायर ने अपनी पारी में 7 छक्के और 11 चौके लगाए। यह टीम इंडिया की ख़राब लाइन लेंथ में की गई गेंदबाजी का ही नतीजा था.