स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर लगातार दूसरे दिन एक और मौत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों का सिलसिला बरकरार है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन इस बीमारी ने एक और मरीज को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कुल 38 में से 10 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप ने आमजनों के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, भीड़भाड़ से बचने, फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टरी परामर्श लेने की अपील की है।

पत्रकारो ने किस आधार पर समाचार दिए मुझे पता नहीं :  शरद पवार

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0d2e0d96-c14b-11e8-a0eb-d166a17b95b4′]

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वाइन फ्लू से पीड़ित उस्मानाबाद निवासी निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। उसका 14 सितंबर से थेरगांव के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज शाम उसने दम तोड़ दिया। शहर में इस बीमारी के अब तक 177 मरीज मिले हैं, और इसकी चपेट में आकर हुई यह 23वीं मौत है। आज दिनभर में 6018 मरीजों की जांच की गई। इनमें से फ्लू के पाए गए 1098 में से 270 मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने से उन्हें टैमीफ्लू की खुराक दी गई। फिलहाल शहर के अलग अलग अस्पतालों में 7 संदिग्ध मरीजों समेत 38 मरीजों का इलाज जारी है। इसमें से दस मरीजों की हालत गंभीर रहने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।