एक और क्रिकेटर भाजपाई बना…एल शिवरामकृष्णन ने दक्षिण में थामा केसरिया झंडा 

चेन्नई. ऑनलाइन टीम : दक्षिण भारत में पैर पसार रही भाजपा के लिए एक और पायदान हासिल हुआ है।  पूर्व भारतीय क्रिकेटर एल शिवरामकृष्णन बुधवार को चेन्नई में बीजेपी में शामिल हो गए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंटेटर बने थे। वह आईसीसी की क्रिकेट कमेटी में प्लेयर्स रेप्रेजेनटेटिव हैं। तमिलनाडु में फिलहाल बीजेपी सत्ताधारी AIADMK के साथ गठबंधन में है।

बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए एक ख़ास रणनीति बनाई है। कई कोशिशों के बावजूद बीजेपी दक्षिण भारत के ज़्यादातर राज्यों में अपनी स्थिति मज़बूत करने में नाकामयाब रही थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी कर्नाटक और तेलंगाना को छोड़ दक्षिण के किसी अन्य राज्य में कुछ भी हासिल नहीं कर पायी थी। केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में उसे एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली। यानी दक्षिण के तीन राज्यों में मोदी लहर बेअसर थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के रणनीतिकारों ने दक्षिण के सभी राज्यों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए इस बार एक ख़ास रणनीति बनाई है। इसी अभियान के तहत वह एक-एक करके क्षेत्र में खास पहचान वालों को अपने साथ जोड़ रही है।

एल शिवारामकृष्णन का पार्टी में प्रवेश भी उस अभियान का हिस्सा है। उन्होंने पार्टी के नेशनल सेक्रटरी और तमिलनाडु प्रभारी सी टी रवि की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आई खुशबू सुंदर ने भी ट्वीट किया था कि उनके दो ‘अच्छे दोस्त’ बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। बीजेपी तमिलनाडु में कई नामी हस्तियों को पार्टी में शामिल करवा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को तमिल अभिनेता पीए सुब्रमणियम और डीएमके-सीपीआईए के भी कई सदस्य बीजेपी में शामिल हुए हैं।