कुख्यात अपराधी गजानन मारणे पर एक और मामला दर्ज

पिंपरी : तलोजा जेल से रिहा होने के बाद कुख्यात अपराधी गजानन मारणे और उसके समर्थकों के द्वारा 500 गाड़ियों की रैली निकाली गयी। उसके बाद हिंजवडी पुलिस थाने में मारणे और उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 17 फरवरी को तलोजा जेल से छूटने के बाद उसके समर्थको ने रैली निकाली। इस दौरान एक्सप्रेस हाईवे से पुणे की ओर आते हुए मारणे के समर्थकों ने गाड़ी की साइड लाइट जला कर ज़ोरदार घोषणाबाजी की थी। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

हिंजवडी पुलिस थाने में बुधवार देर रात गजानन मारणे पर एक और मामला दर्ज किया गया है। हिंजवडी पुलिस थाने की सीमा में पवना पुल से चांदनी चौक के दौरान बेंगलुरू-मुम्बई हाईवे रोड से अपने घर जाने के दौरान समर्थकों द्वारा किये गये खतरनाक स्टंट के लिए मामला दर्ज किया गया है। जिस गाड़ी से मारणे जा रहा था उसके अगल-बगल 30-35 गाड़ियों का काफ़िला था। समर्थकों इन गाड़ियों के प्लेटफॉर्म पर खतरनाक तरीके से खड़े होकर, गाड़ी से आधा शरीर बाहर निकालकर हुल्लड़बाजी की। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगो में डर की भावना समा गयी। इसी वजह से मामला दर्ज किया गया है।

कोथरूड शास्त्रीनगर के गणपति मंदिर में बिना इजाज़त 150-200 समर्थकों को इकट्ठा कर गणपति की आरती कर नियमों का उल्लंघन किया। इस मामले में कोथरूड पुलिस ने मारणे के साथ ही उसके 9 समर्थकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। हालांकि कोर्ट ने उसकी जमानत मंज़ूर किया। उसके बाद हिंजवडी पुलिस ने बुधवार देर रात मामला दर्ज किया है।