करोड़ों के घोटाले में एक और एक्शन…वीवा ग्रुप के एमडी-डायरेक्टर को 4 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मुंबई में पीएमसी बैंक घोटाला मामले में पांच जगहों पर छापेमारी की थी। घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में मेहुल ठाकुर और अन्य संबंधित लोगों के यहां ये तलाशी ली गई। ईडी को जानकारी मिली थी कि करोड़ों रुपए की राशि एचडीआईएल से वीवा ग्रुप ट्रस्ट और कंपनियों को हस्तांतरित की गई थी। शनिवार को  वीवा ग्रुप के एमडी मेहुल ठाकुर और निदेशक मदन गोपाल चतुर्वेदी को चार दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ईडी को इस घोटाले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी प्रवीण राउत और ठाकुर परिवार के बीच मनी लॉन्ड्रिंग के कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। वीवा ग्रुप और इसकी समूह कंपनियां भाई ठाकुर के परिवार के सदस्यों की ओर से संचालित की जाती हैं। बता दें कि भाई ठाकुर की वसई और विरार में अच्छी पकड़ है। भाई ठाकुर पर तस्करी, हत्या, जमीन हड़पने जैसे कई मामले पहले ही दर्ज है। इनमें से कुछ मामलों में वह जेल भी जा चुके हैं।

कुछ साल पहले ‘टाडा’ कानून के तहत उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। दूसरी तरफ,  हितेंद्र ठाकुर बहुजन विकास अघाड़ी नाम की पार्टी के अध्यक्ष हैं। ईडी को इस घोटाले में गिरफ्तार हो चुके मुख्य आरोपी प्रवीण राउत और ठाकुर परिवार के बीच मनी ट्रेल के सबूत मिले हैं। वीवा ग्रुप के एमजी मेहुल ठाकुर हितेंद्र ठाकुर के भतीजे हैं। याद रहे, पीएमसी घोटाले में कई अधिकारियों के नाम सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी ईडी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।