जितेंद्र आव्हाड द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश पर अन्ना हजारे ने दिया ‘ऐसा’ उत्तर

अहमदनगर : ऑनलाइन टीम- राज्य के गृहनिर्माण मंत्री राष्ट्रवादी के जितेंद्र आव्हाड ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को जन्मदिन की बधाई दी। आव्हाड ने 15 जून को ट्वीट कर अन्ना हजारे को बधाई दी थी। उसके बाद अब अन्ना हजारे ने उन्हीं तीखे शब्दों में जवाब दिए हैं।

जितेंद्र आव्हाड ने बधाई देते हुए कहा, “प्रिय अन्ना… जन्मदिन मुबारक हो, पेट्रोल, गैस, डीजल और खाद्य तेल की आसमान छूती कीमतें नहीं, गिरती अर्थव्यवस्था, कोरोना के कारण चड़मराई स्वास्थ्य प्रणाली, बढ़ती सामाजिक दूरी , चीन के साथ सीमा तनाव की नहीं आपके जन्मदिन की बधाई देने के लिए मैंसेज था।”

अन्ना हजारे ने इसका कड़ा जवाब देते हुए यही सवाल जितेंद्र आव्हाड से भी किया है। अन्ना हजारे ने कहा, आप मंत्री हैं तो क्या कर रहे हैं?

मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं। जनता की सेवा करता हूँ लेकिन आप मंत्री हैं तो इन समस्याओं के लिए आपने क्या किया? आप जनता के सेवक हैं, फिर जनता के लिए काम क्यों नहीं कर रहे? ऐसा सवाल अन्ना हजारे ने आव्हाड से किया।