अण्णा बनसोडे को जीताकर पिछली हार का चुकाए हिसाब

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिछले विधानसभा चुनाव में पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे को मात्र 2235 वोटों से हारना पड़ा और पार्टी को अपने हक की सीट से हाथ धोना पड़ा। इस हार का हिसाब चुकाने के वक्त आ गया गया है। बनसोडे को भारी वोटों से जीताकर पार्टी की हार का हिसाब चुकाएं, यह अपील राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नगरसेवक शाम लांडे ने की। राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी व भूतपूर्व विधायक बनसोडे के प्रचारार्थ फुगेवाडी, कासारवाडी में पदयात्रा निकाली गई थी। इसमें मतदाताओं को संबोधित करते हुए लांडे ने उक्त अपील की।

इस पदयात्रा में राष्ट्रवादी के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे, पूर्व महापौर रंगनाथ फुगे, वरिष्ठ नगरसेविका माई काटे, नगरसेवक राजू बनसोडे, रोहित काटे, पूर्व नगरसेवक एकनाथ मोटे, किरण मोटे, रामभाऊ पिंपले, दत्तोबा लांडगे, उषा वाखारे, सुरदास गायकवाड, अभिमन्यु दहितुले, चंद्रकांत लांडगे, राजद्र काटे तसेच युवराज गायकवाड, मनोज वाखारे, हाजी शेख, इरफान काजी, बादशहा शेख, मेहबुब शेख, अविनाश गायकवाड, संजय गरुड, रणजित जाधव, नंदू काशिद, सतिष लांडगे, अमोल मोटे, राजेंद्र शेलके, भागवत जवलकर, शिल्पा बिडकर, उषा पवार, विकास आबा लांडे, महेश जवलकर, लतिफ सय्यद, आदम पटेल, हारुन शेख, लहु लांडगे, रशिद सय्यद आदि शामिल हुए।
इससे पहले प्रत्याशी अण्णा बनसोडे ने प्रचार के दौरान पिंपरी न्यायालय में पिंपरी एडवोकेट बार असोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की और पिंपरी न्यायालय के जगह का मसला हल कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. सुनील कडुसकर, एड. संजय दातीर पाटील, एड. सुहास पडवल, एड. बी. के. कांबले, एड. किरण पवार, एड. मोनिका सचवानी, एड. सुजाता बिडकर, एड. जे. के. काकेभोर, एड. महेश टेमगिरे, एड. रामचंद्र बोराटे उपस्थित थे। वकीलों की ओर से असोसिएशन ने बनसोडे का स्वागत-सम्मान किया और उन्हें समर्थन दिया।

visit : punesamachar.com