कुछ दिनों में सलाखों के पीछे होंगे अनिल देशमुख – किरीट सोमैया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज (शुक्रवार) को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। साथ ही ईडी ने देशमुख के जीपीओ चौक स्थित आवास और उनके करीबी के घर भी छापेमारी की है। ईडी द्वारा एक महीने में दूसरी बार कार्रवाई करने से अनिल देशमुख की मुश्किलें और बढ़ने की संभावना दिख रही है। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बड़ा बयान दिया है। सोमैया ने कहा है कि अनिल देशमुख को कुछ दिनों में जेल भेज दिया जाएगा।

ईडी ने आज अनिल देशमुख के घर छापा मारा, उन्हें कुछ दिनों में जेल भेज दिया जाएगा। घोटाले के पैसे को कोलकाता की कंपनियों से अपनी कंपनियों में डायवर्ट कर दिया। इसी तरह के घोटाले में छगन भुजबल को 3 साल की जेल हुई थी। अनिल परब की भी कुछ दिनों में ऐसी ही स्थिति होगी। ऐसा किरीट सोमैया ने कहा है।

ED raided CM Uddhav Thackeray’s #Vasooli Minister #AnilDeshmukh residence. I am sure in few days he will be in Jail. Another VASOOLI Minister #AnilParab will follow Anil Deshmukh @BJP4Maharashtra @BJP4India

— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) June 25, 2021

साथ ही ईडी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वसूली मंत्री अनिल देशमुख के आवास पर भी छापेमारी की। मुझे यकीन है कि वे कुछ दिनों में जेल में होंगे। दूसरे वसूली मंत्री अनिल परब की भी हालत अनिल देशमुख की तरह ही होगी। ऐसा ट्वीट किरीट सोमैया ने किया है।

ईडी की टीम गुरुवार रात मुंबई से नागपुर पहुंची थी। शुक्रवार सुबह मुंबई से एक टीम ने स्थानीय ईडी अधिकारियों की मदद से देशमुख के जीपीओ चौक स्थित घर और उनके रिश्तेदारों के घर पर छापा मारा। 16 जून को ईडी की तीन टीमों ने अनिल देशमुख से जुड़े दो सीए और एक कोयला व्यापारी के घर पर भी छापेमारी की थी। ।