Anil Deshmukh | आयकर विभाग ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की संपत्तियों पर की छापेमारी

नागपुर (Nagpur News) – पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आज अनिल देशमुख (Anil Deshmukh ) की संपत्ति पर छापा मारा है। नागपुर में उनकी संपत्ति पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

अनिल देशमुख के नागपुर (Nagpur) स्थित आवास पर आयकर विभाग की एक टीम पहुंच गई है। नागपुर के जीपीओ चौक स्थित आवास पर आयकर विभाग छापेमारी (Income Tax Department Raid) कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के काटोल स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। इसके अलावा नागपुर के होटल ट्राव्होटेल में आयकर छापों की भी खबर है।

मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Parambir singh) पर 100 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाने के बाद अनिल देशमुख को इस्तीफा देना पड़ा था। उनके बाद से ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) लगातार उनके पीछे पड़ गए है।  कुछ दिन पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में अनिल देशमुख की संपत्ति पर भी छापेमारी की थी। ईडी ने अनिल देशमुख को भी पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा है। हालांकि, अनिल देशमुख अभी तक ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। इसके अलावा आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी अब अनिल देशमुख की मुश्किलें और बढ़ा रही है।

25 मार्च को सीबीआई ने पहली बार अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर छापा मारा

24 अप्रैल को ईडी ने पहली बार अनिल देशमुख के आवास पर छापा मारा था

इसके बाद ईडी ने 16 मई, 26 मई, 16 जुलाई और 6 अगस्त को कार्रवाई की

आज यानी 17 सितंबर को आयकर विभाग ने छापेमारी की।

 

 

Maharashtra | सचिन वाजे का बहुत बड़ा खुलासा! ‘अनिल देशमुख ने शरद पवार को मनाने के लिए मांगे थे 2 करोड़ रुपए’