Anil Deshmukh | पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कोर्ट ने सुनाई 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी 

मुंबई (Mumbai News) : 100 करोड़ की वसूली मामले में आरोपों का सामना कर रहे राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से लगभग 13 घंटों की पूछताछ के बाद ईडी (ED) ने आख़िरकार उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।  मंगलवार को उन्हें सत्र न्यायालय की स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट (Court) ने उन्हें 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी (ED custody) में भेज दिया (Anil Deshmukh) है।

पिछले कई दिनों से लापता चल रहे अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) सोमवार की सुबह ईडी (ED) के सामने पेश हुए थे।  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) से अनिल देशमुख को कोई राहत नहीं मिलने पर अनिल देशमुख को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।

अनिल देशमुख के साथ उनके वकील इंद्रपाल सिंह (Advocate Inderpal Singh) भी ईडी कार्यालय गए थे।  अनिल देशमुख से जब मुंबई (Mumbai) के कार्यालय में पूछताछ चल रही थी तभी दिल्ली (Delhi) से आये कुछ अधिकारी शाम 7. 30 मुंबई में दाखिल हुए और वे सीधे ईडी कार्यालय (ED Office) पहुंचे।  इसके बाद  अनिल देशमुख से एक बार फिर से सख्ती से पूछताछ की गई।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में 5 बार समंस भेजकर अनिल देशमुख को अपना पक्ष ईडी (ED) के सामने रखने का मौका दिया गया था।  लेकिन वह हाज़िर नहीं हुए।  ख़राब स्वास्थ्य और उम्र का हवाला देकर अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ईडी के सामने पेश होने से बचते रहे।

 

 

Ajit Pawar | अजीत पवार को बड़ा झटका ; इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त की 1 हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी
Kirit Somaiya | पवार परिवार के दामाद मोहन पाटिल का करोड़ों का लेन-देन; किरीट सोमैया का आरोप