Anil Deshmukh | अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख  के गिरफ्तार होने की संभावना, CBI की टीम नागपुर के घर पहुंची

नागपुर (Nagpur News) : पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें बढ़ गई है. देशमुख के नागपुर (Nagpur) स्थित घर पर सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची है।  सीबीआई की टीम के देशमुख (Anil Deshmukh) के बेटे सलिल देशमुख की गिरफ़्तारी का वारंट (Arrest warrant) लेकर पहुंचने की  जानकारी नागपुर के कुछ सूत्रों से मिली है।  लेकिन जानकारी मिली है कि घर के बाहर कोई हलचल नहीं है।

हमेशा की तरह घर का दरवाजा बंद है।  नागपुर पुलिस  (Nagpur Police) की हमेशा की तरह का बंदोबस्त तैनात है। यह जानकारी सूत्रों से मिली है। सीबीआई के 5 से 6 अधिकारी देशमुख के घर पहुंचे है।  आज सुबह 7 बजे सीबीआई (CBI) की टीम देशमुख के घर पहुंची।  लेकिन पिछले दो महीने से अनिल देशमुख कहा है यह किसी को भी मालूम नहीं है।

इनकम टैक्स की रेड  (Anil Deshmukh)

पिछले महीने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के अधिकारियों ने  अनिल देशमुख के घर सहित अन्य प्रॉपर्टीज पर छापा (Raid) मारा था।  नागपुर के मिडास बिल्डिंग में साईं शिक्षण संस्था के कार्यालय की तलाशी ली गई थी।  इस कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ की टीम (CRPF team) भी थी.

 

करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त

दो महीने पहले अनिल देशमुख की करोड़ों रुपए की  संपत्ति  ईडी ने जब्त की थी।  मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में ईडी (ED) ने यह कार्रवाई की थी।  करीब चार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी ईडी ने जब्त की है।  ईडी की इस कार्रवाई से अनिल देशमुख को तगड़ा झटका लगा था।  जब्त की गई  संपत्ति   की कीमत 4. 20 करोड़ है।

 

 

———————————————————————————————————————————————–

 

Pune | पुणे में आंदोलन की वजह से फातिमा नगर चौक पर ट्रैफिक जाम

पुणे (Pune News) : Pune | वानवडी (wanwadi) में महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) की ओर से संविधान चौक पर संविधान की प्रतिमा पर फूलों का हार अर्पित कर महाराष्ट्र बंद (Maharashtra Bandh) की रैली की शुरुआत हुई। कुछ अनहोनी न हो इसके लिए वानवडी (Pune) में पुलिस (Police) का कड़क बंदोबस्त था।