Anil Deshmukh | अनिल देशमुख के खिलाफ CBI की जांच तेज; राज्य में 12 जगहों पर छापेमारी, पुलिस अधिकारी के गांव में पूछताछ

मुंबई (Mumbai News) : केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ मामले की जांच के लिए एक बड़ा छापा मारा है। सीबीआई (CBI) ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ वसूली और भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई की है। सीबीआई के अधिकारियों ने राज्य में 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा सीबीआई ने कई पुलिस अधिकारियों के घरों समेत कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की।

 

सीबीआई (CBI) अधिकारियों ने मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, सांगली और अहमदनगर में तलाशी अभियान चलाया। आजतक/इंडिया टुडे के मुताबिक, इस मामले में संदिग्धों के अलावा मुंबई और अहमदनगर में सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल (Sanjay Patil) और पुलिस उपायुक्त राजू भुजबल (Raju Bhujbal) के घरों की भी छापेमारी की। राजू भुजबल समाज सेवा शाखा के प्रभारी थे और एसीपी संजय पाटिल भी उसी शाखा से संबंधित थे। भुजबल और पाटिल से भी ईडी (ED) ने पूछताछ की थी। इस बीच, सुत्रों के अनुसार सीबीआई इस मामले में संदिग्धों को गिरफ्तार कर सकती है ।

ईडी का सर्च ऑपरेशन (Anil Deshmukh)

 

ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को 100 करोड़ रुपये की कथित वसूली के संबंध में अहमदनगर में जांच की। ईडी के अधिकारी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजू भुजबल के गांव गए और उनके परिवार से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में मुंबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बयान दर्ज किया है।

 

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में उपायुक्त पद पर कार्यरत राजू भुजबल अहमदनगर के संगमनेर तालुका के रहने वाले हैं। बुधवार को ईडी की टीम मौके पर पहुंची और जवाब दर्ज किया।

 

स्थानीय पुलिस (Police) को घटना की कोई जानकारी नहीं थी और अधिकारी दो वाहनों में आए। पुलिस अधिकारी के परिजनों से पूछताछ के बाद टीम वापस लौटी।

 

 

Private Schools Fees | प्राइवेट स्कूलों की फीस में 15% की कटौती, ठाकरे सरकार का निर्णय ; संस्थाचालक कोर्ट जाएंगे

Rashmi Shukla | फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला के वकील का कोर्ट में बड़ा खुलासा