Anil Deshmukh | अनिल देशमुख को नहीं मिली राहत, HC ने सुनवाई से किया इनकार

मुंबई (Mumbai News) – पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ईडी (ED) की कार्रवाई के खिलाफ अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर की थी।  हालांकि, अनिल देशमुख के मामले में हाईकोर्ट ने ईडी के समन को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। साथ ही न्यायमूर्ती रेवती मोहिते-डेरे (Justice Revati Mohite-Dere) ने दूसरी पीठ के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया है।

मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस आयुक्त ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने 100 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था। उसके बाद अनिल देशमुख के पीछे ईडी आई। सीबीआई (CBI) उनसे भी पूछताछ कर रही है। ईडी के बार-बार समन भेजने के बावजूद अनिल देशमुख पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, अदालत के सुनवाई से इनकार करने से देशमुख को ईडी (ED) की कार्रवाई से राहत नहीं मिली।

वहीं, अनिल देशमुख के दामाद डॉ. गौरव चतुर्वेदी (Dr. Gaurav Chaturvedi) को सीबीआई ने गिरफ्तार (Arrest) किया था। लेकिन, देशमुख का परिवार ने चतुर्वेदी का कथित तौर पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया कि दोनों को बिना कोई जानकारी दिए हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, गौरव चतुर्वेदी को अब सीबीआई ने रिहा कर दिया है। सीबीआई ने उनसे 20 मिनट तक पूछताछ की।

साथ ही यह भी बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर दोबारा जांच के लिए बुलाया जा सकता है। हालांकि, उनके वकील आनंद बागा की अभी जांच चल रही है। ऐसे में तय है कि अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें बढ़ेंगी।

 

Maharashtra Lockdown | महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन ? स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा…

School Reopen | अगले दो दिनों में स्कूल शुरू करने के बारे में लेंगे निर्णय, बच्चू कडू ने दी जानकारी