सावधान ! अगर ‘यह’ ऐप आपके मोबाईल में है, तो उसे तुरंत हटा दें, नहीं तो ‘खाली’ हो जाएगा बैंक अकाउंट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – स्मार्टफ़ोन ने यूजर्स के काम और जीवन को आसान बना दिया है. आज मोबाईल से लगभग हर तरह का लेन-देन संभव हो गया है. लेकिन दूसरी तरफ इसके इस्तेमाल पर खतरा भी मंडरा रहा है. इन दिनों Android यूजर्स के लिए एक ऐप खतरे की घंटी बन गई है. यह ऐसा ऐप है जिसके द्वारा आपके बैंक खाते की डिटेल आपकी जानकारी के बिना चोरी हो जाती है. नतीजतन आपका अकाउंट पल भर में खाली हो सकता है.

सिक्योर डी टीम द्वारा किए गए शोध में ai.type नामक इस ऐप का खुलासा हुआ है. इस शोध टीम के मुताबिक यह ऐप बैकग्राउंड में काम करता है इसलिए यूजर्स की आज्ञा बिना नकली विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इसके बाद जब उपभोक्ता डिजिटल खरीदारी करते हैं, तब ऐप के जरिए यूजर्स के खातों को खाली करने की कोशिश की जाती है.

Ai.type एक थर्ड-पार्टी कीबोर्ड एंड्रॉइड ऐप है. इस ऐप के 4 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं. इजरायली कंपनी ai.type Ltd द्वारा इसे बनाया गया है, जिसके डिस्क्रिप्शन में एक मुफ्त इमोजी कीबोर्ड है.

सिक्योर डी टीम के अनुसार, इस ऐप के जरिए यूजर्स के अब तक 127 करोड़ रुपये लुटने की कोशिश की गई है. लगभग 1 लाख से अधिक मोबाइलों से लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन रिक्वेस्ट प्राप्त हुई है. इस ऐप का इस्तेमाल लगभग 13 देशों में किया जा रहा है.

हालांकि इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था, लेकिन अभी तक जिन यूजर्स ने अभी तक इसे अनइंस्टॉल नहीं किया है, उनके लिए समस्या पैदा हो सकती है. इसलिए, यूजर्स को जल्द से जल्द इस ऐप को अनइंस्टॉल करने की सलाह दी जा रही है.