रसेल को सीपीएल के दौरान सिर पर लगी गेंद

किंग्स्टन (जमैका), 13 सितम्बर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के दमदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तालावास और सेंट लूसिया जोउक्स के बीच हुए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी। बल्लेबाजी करते समय रसेल ने हेलमेट पहनी हुई थी, लेकिन गेंद लगने के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, यह घटना गुरुवार को सबाइना पार्क में तालावास की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में घटी जब रसेल शून्य के निजी स्कोर पर बल्लेबाज कर रहे थे और उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया।

Image result for रसेल को सीपीएल के दौरान सिर पर लगी गेंद

पुल शॉट खेलने के प्रयास करने के कारण उनका सिर घूमा और उन्हें चोट लगी। वह उसी समय वह मैदान पर गिर गए और बाकी खिलाड़ियों ने रसेल का हेलमेट हटाकर उनकी चोट को देखा।

रसेल को जल्द ही मैदान से बाहर ले जाया गया और उनका सिटी स्कैन किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि रसेल को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

तालावास ने 170 के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। टीम ने 20 गेंद रहते ही जीत दर्ज कर ली।