आंध्र प्रदेश : सीआईडी का खुलासा, 5 हज़ार से कम कमाने वाले 797 लोगों ने खरीदी करोड़ों की जमीन 

अमरावती (आंध्र प्रदेश) : समाचार ऑनलाइन – आंध्र प्रदेश से जमीन घोटाले का एक मामला सामने आया है।  मिली जानकारी के अनुसार 797 सफ़ेद राशन कार्ड धारकों ने 200 करोड़ रुपए कीमत की 700 एकड़ जमीनें खरीदी। इसका खुलासा अब सीआईडी ने किया है।  आंध्र प्रदेश में जमीन घोटाले के इस चौकाने वाले मामले में राज्य की सीआईडी ने करीब 797 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जांच में यह जानकारी सामने आई है कि अमरावती क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत वाले 700 एकड़ जमीन वाले प्लॉट मालिकों की आय 5 हज़ार रुपए से भी कम है. इनमे से अधिकांश के पास पेन कार्ड भी नहीं है. यह जमीन अमरावती में 2014-15 के दौरान खरीदी गई. मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी ने साल 2014 और 2015 के बीच अमरावती राजधानी क्षेत्र के 5 मंडलों में अवैध जमीन खरीद-बिक्री में लिप्त होने के कारण टीडीपी के पूर्व मंत्री पृथ्वीपति पुल राव, पी नारायण और 797  अधिक अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

सीआईडी के एडीजी सुनील कुमार ने कहा कि 797 सफ़ेद राशन कार्ड धारकों ने 200 करोड़ रुपए से अधिक की 700 एकड़ जमीन खरीदी। इन सभी राशन कार्ड धारकों ने अपनी आय 5 हज़ार रुपए प्रति माह से कम घोषित की है. इसलिए इनकी लेनदेन संदिग्ध है. करीब 500 लोगों के पास पेन कार्ड भी नहीं है.