अण्णासाहेब पाटिल महामंडल भी पवार के पास; राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

मुंबई, 13 नवंबर मराठा समाज के कल्याण के लिए कार्यरत सारथी संस्था के साथ-साथ अब अण्णासाहेब पाटिल आर्थिक पिछड़ा महामंडल का कार्यभार भी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के योजना विभाग को सौंपा गया है।  इससे संबंधित आदेश गुरुवार को जारी किया गया।

सारथी का कामकाज पहले बहुजन कल्याण विभाग के पास था।  कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार इस विभाग के मंत्री है।  हाल के समय में सारथी संस्था को स्वायत्तता देने की मांग पर आरोप-प्रत्यारोप होने के बाद सारथी का कामकाज योजना विभाग को सौंप दिया गया।  वित्त व योजना विभाग अजीत पवार के पास है।
तीन दिन पहले राज्य सरकार ने नरेंद्र पाटिल की अध्यक्षकता वाली अण्णासाहेब पाटिल आर्थिक पिछड़ा महामंडल के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को बर्खास्त कर दिया था ।
सार्वजानिक बांधकाम  मंत्री अशोक चव्हाण ने मराठा आरक्षण के संदर्भ में मंत्रिमंडल की उपसमिति के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग करने की वजह से हमें महामंडल से हटाने का आरोप नरेंद्र पाटिल ने लगाया था।
अब तक इस महामंडल का कामकाज कौशल विकास रोजगार व उद्योजकता विभाग के अधीन था।  यह विभाग राष्ट्रवादी के नवाब मलिक के पास है।