गणेश विसर्जन के लिए 3189 पुलिसकर्मियों की फौज तैनात

पुणे :  समाचार ऑनलाइन – गत 10 दिनों से भक्तिमय वातावरण में शुरू गणेशोत्सव अब अंतिम चरण में आ गया है। कल (गुरुवार) भक्तों के लाडले गणराया को बिदाई देने के लिए मंडलों, भक्तों, कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस और प्रशासकीय यंत्रणा भी तैयार हो गई है। पिंपरी चिंचवड़ में विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए पिंपरी चिंचवड़ आयुक्तालय द्वारा समस्त शहर में 3189 पुलिसकर्मियों की फौज तैनात की गई है। आयुक्तालय के पुलिसकर्मियों के साथ रिजर्व पुलिस बल, होमगार्ड और स्वयंसेवक भी विसर्जन के।बंदोबस्त में तैनात रहेंगे।

गुरुवार को अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन होने जा रहा है। पिंपरी चिंचवड शहर में कुल 26 गणेश विसर्जन घाट हैं मगर उनमें से पिंपरी के सुभाषनगर घाट, चिंचवड के मोरया गोसावी समाधि मंदिर, पवना नदी स्थित थेरगांव पूल घाट, निगडी के गणेश तालाब आदि घाटों पर एक हजार से भी ज्यादा मंडलों के गणपति मूर्तियों के विसर्जन किये जाते हैं।सांगवी के काफी मंडलों का गणेशोत्सव के सातवें दिन औऱ भोसरी के मंडलों के गणपति का नौवें दिन ओर विसर्जन किया गया। यहां विसर्जन के दौरान तैनात किया गया पुलिस बल अब कल आखिरी दिन के विसर्जन के लिए तैनात किया जायेगा।

विसर्जन के लिए पिंपरी चिंचवड़ में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। शहर में पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है। विसर्जन के लिए पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, तीन पुलिस उपआयुक्त, सात सहायक पुलिस आयुक्त, 55 पुलिस निरीक्षक, 169 सहायक निरीक्षक, उपनिरीक्षक, 1953 पुलिस कर्मचारी और एक हजार होमगार्ड ऐसा बंदोबस्त तैनात किया गया है। इसके अलावा 100 जवानों वाली रिजर्व बल की एक कंपनी भी तैनात की गई है। इसके साथ ही पुलिस मित्र, समाजसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के स्वयंसेवक विद्यार्थी आदि कुल 750 स्वयंसेवक भी बंदोबस्त में सहभागी होंगे। भीड़भाड़ और संवेदनशील जगहों पर मोबाईल वैन पेट्रोलिंग पर भेजी जाएगी। चोर- उचक्कों, पाकिटमार, चेन स्नैचर, रोडरोमियो और अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए अलग- अलग टीमें तैनात की गई है।