पुणेकर ज्वेलर्स डकैती का एक आरोपी मुठभेड़ में मारा गया

पिंपरी। संवाददाता : चार माह पहले रहाटणी के पुणेकर ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान में हुई 90 लाख 15 हजार रुपये की डकैती के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मुज्जफरपुर में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। हरियाणा पुलिस ने इस बारे में पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस को सूचित किया है। रहाटनी डकैती मामले में वाकड़ पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार चार में से रविन्द्र उर्फ कालिया गोस्वामी (28, निवासी आदमपूर, हिसार) एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। उसका अमित उर्फ शेरू नामक साथी भी उसके साथ मारा गया है।
6 मार्च को शिवराजनगर, रहाटणी स्थित पुणेकर ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान पर डाका पड़ा। इस दौरान दुकानदार पर गोलीबारी करते हुए 90 लाख 15 हजार रुपए का तीन किलो सोना लूटा गया। डकैती के दौरान वहां काम करनेवाली महिला का मोबाइल फोन को छीनकर तोड़ दिया गया। साथ ही दुकान में सीसीटीवी यंत्रणा का डीवीआर भी ले गए। इस वारदात में पैर में गोली लगने से दुकानदार दिव्यांग प्रदीप मेहता (25, निवासी रायगड कालोनी के पास, लिंकरोड रहाटणी) घायल हो गए थे। उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर वाकड़ पुलिस छानबीन में जुट गई थी।
इस मामले में वाकड़ पुलिस की डीबी (डिटेक्शन ब्रांच) के पुलिस उपनिरीक्षक हरेश माने और उनकी टीम ने हरियाणा से सुभाष मोहनलाल बिशनोई (24, निवासी मंगाली मोहबत, हरियाणा) और महिपाल दुधाराम जाट (21, निवासी बालेवाडी, पुणे) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 25 लाख रुपए कीमत का पौना किलो सोने के जेवर, दो पिस्तौल और दोपहिया बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अनिल उर्फ छोटू हनुमान दयाल बिश्नोई (निवासी मंगाली सुरतीया, जिला हिसार), रवींद्र उर्फ कालिया गोस्वामी, सचिन उर्फ अक्षय, अनुप दावा, संदीप (निवासी हिसार) व अन्य दो साथियों के साथ मिलकर इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया।