पुणे के  शिवाजीनगर, लष्कर, पिंपरी सहित अन्य कोर्ट में जमानत के लिए फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स तैयार करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार

पुणे, 28 मई : फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स कोर्ट में पेश कर उसके आधार पर आरोपी को जमानत पर छोड़ने में मदद करने वाले राज्य भर में सक्रिय रैकेट के आरोपी को शिवाजीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है। उसके खिलाफ इस तरह के और भी मामले दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम जयभीम भालेराव (उम्र 27 ) है।  इस मामले में इससे पहले 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  फ़िलहाल सभी जेल में है।  जबकि इस मामले में अन्य तीन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।  पुलिस सब इंस्पेक्टर सुप्रिया सुदामराव पंढरकर ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।  आरोपियों ने आपस में मिलकर शिवाजीनगर, लष्कर, पिंपरी सहित अन्य कोर्ट में चोरी, सेंधमारी, डकैती, बल लैंगिक अत्याचार जैसे गंभीर अपराध  में शामिल आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए बोगस आधार कार्ड, राशन कार्ड, फ़र्ज़ी सात बारह उतारा, फ़र्ज़ी मुहर जैसे फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स जमा कराता था।  इसके आधार पर आरोपियों को जमानत मिल जाती थी। इसके जरिये कई कोर्ट को भ्रमित किया गया।

इस मामले में भालेराव को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था।  इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करने, उसके पास से जब्त किये गए फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स उसने कहा से तैयार किये ? उसने इस तरह से और किस कोर्ट में फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स जमा कर जमानत दिलवाई है ? इसकी जांच के लिए उसे पुलिस कस्टडी में भेजे जाने की मांग सरकारी वकील ने की।  कोर्ट ने उसे 30 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।  क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण ढेंगले मामले की जांच कर रहे है.