Amruta Fadnavis | अमृता फडणवीस का नया गाना रिलीज, गाने के माध्यम से दिया ‘मूल्यवान’ संदेश (Video)

मुंबई (Mumbai News) : विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी और गायिका के रूप में नई पहचान बनानेवाली अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने पिछले महीने अपने नए गाने की घोषणा की थी। पुणे (Pune) के एक कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने नए गाने के संदर्भ में जानकारी दी थी। उस समय उन्होंने (Amruta Fadnavis) कहा कि गणेशोत्सव से पहले मेरा नया गाना आएगा। इसके अनुसार उनका गाना रिलीज हुआ है। ‘गणेश वंदना’ (Ganesh Vandana) के टाइटल से सॉन्ग रिलीज किया गया है।

 

 

अमृता फडणवीस सिंगिंग के क्षेत्र में करियर बना रही है। सिंगिंग उनका पसंदीदा शौक है, इससे पहले उनके कई गाने रिलीज हुए हैं। अपने सिंगिंग में सामाजिक विषय पर उन्होंने केंद्रित किया है। ‘गणेश वंदना’ इस गाने से उन्होने एक खूबसूरत मैसेज दिया है। कोरोना काल में कोविड योद्धा को यह गाना समर्पित किया है। कुल 4 मिनट 49 सेकंड का यह गाना है। इस गाने में अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) आपको डॉक्टर के वेशभूषा में दिखेंगी।

 

‘गणेश वंदना’ (Ganesh Vandana) यह गाना सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत लोगों को समर्पित किया है। ‘भक्ति का दूसरा नाम सेवा’ ऐसा उन्होने इस गाने के माध्यम से बताने की कोशिश की है। अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों और डॉक्टर को चाहे कोई भी त्योहार, उत्सव हो सबकुछ छोड़कर उन्हे समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाना पड़ता है। यह सब बताने की कोशिश इस गाने के माध्यम से की गई है।

 

 

Maharashtra Coronavirus Update | महाराष्ट्र में ‘इस’ दिन से शुरू होगी कोरोना की तीसरी लहर!

Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation | पिंपरी मनपा के 44 अधिकारी, कर्मचारियों के जाति का दावा निकला अवैध