Amruta Fadnavis | नवाब मलिक पर आरोप लगाने के दौरान अमृता फडणवीस की जुबान फिसली ; हम किसी से घबराते नहीं तो च……. 

मुंबई (Mumbai News) : Amruta Fadnavis | विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के इशारे पर नेशनल एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट (National Anti Narcotics Department) (एनसीबी ) काम कर रही है।  फडणवीस के निकटवर्तीय कार्यालय में घूम रहे है।  यह आरोप अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने लगाया था।  साथ ही अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का ड्रग माफिया (Drug Mafia) के साथ का  फोटो सोमवार  को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया था।  इसके बाद फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोप को ख़ारिज किया और नवाब मलिक और सत्ताधारियों.पर हमला किया।

इस दौरान एक सवाल का जवाब देने के दौरान अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) की जुबान फिसल गई।  फ़िलहाल उनके बयान पर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा शुरू हो गई है।

इस दौरान नवाब मालिक (Nawab Malik) दवारा लगाए गए आरोप पर पत्रकार ने पूछा कि क्या आपके खिलाफ जान बूझकर आरोप लगाए जा रहे है। इस पर अमृता फडणवीस ने कहा कि निश्चित रूप से जान बूझकर आरोप लगाए जा रहे है।  हमारे पास ऐसा कुछ नहीं जिसे एक्सपोज़ किया जा सके।  हमारे पास न लैंड बैंक है न ही शक्कर कारखाना है।  ऐसे में नेचुरली विरोधी हम पर ……. हम किसी से घबराते नहीं है। हमला करने के दौरान अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) दवारा निचले स्तर का शब्द इस्तेमाल किये जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
मध्यस्थता का काम करने वाले नीरज गुंड का फडणवीस से संबंध है।  और वह एनसीबी (NCB) के विभागीय संचालक के संपर्क में रहते है।  फडणवीस के इशारे पर एनसीबी की कार्रवाई चल रही है।  उन्होंने बड़ी मछली के बाहर होने का आरोप लगाया है।

 

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर संवैधानिक पद पर होने के बावजूद समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से मुलाकात कर मीडिया के जरिये  बयान दे रहे है।  इसलिए उनके खिलाफ राष्ट्रपति से  शिकायत करेंगे।