किरीट सौमेया दवारा जमीन लेने का पर्दाफाश किये जाने के बाद अमृता फडणवीस ने कहा…… 

मुंबई, 12 नवंबर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अन्वय नाईक परिवार के साथ आर्थिक और व्यावसायिक संबंध था और है। रश्मि उद्धव ठाकरे, मनीषा रवींद्र वायकर ने रायगढ़ जिले के कोलेई में अन्वय मधुकर नाईक, अक्षदा अन्वय नाइक से जमीन ख़रीदा है।  उद्धव ठाकरे आप इन सबको लेकर अर्णब गोस्वामी को निशाना बना रहे है क्या ? ऐसा आरोप भाजपा नेता किरीट सौमेया ने ठाकरे परिवार पर लगाया था।  इसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है कि किसी नेता को अपने परिवार को किस तरह से प्राथमिक दी है ? विश्वासघात के साथ या नफाखोरी ? सत्ता के पैसे का इस्तेमाल करने में आपको फैसला करना चाहिए।  किरीट सौमेया के ट्वीट को रीट्वीट कर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है।

 क्या कहा था किरीट सौमेया ने 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अन्वय नाईक परिवार के साथ आर्थिक और व्यावसायिक संबंध था और है। इसे क्यों छुपा रहे है।  यह सवाल किरीट सौमेया ने लगाया था।  किरीट सौमेया ने जमीन के कागजात ट्वीट किया था।  सौमेया ने कहा था कि ठाकरे परिवार अन्वय नाईक परिवार जमीन खरीदी, गांव-कोलेई, तालुका-मुरुंड, जिला – रायगढ़, महाराष्ट्र सरकार राजस्व विभाग की वेबसाइट पर गांव नमूना ७/12 अक्षता  व अन्वय नाईक-रश्मि उद्धव ठाकरे व मनीषा रवींद्र वायकर के नाम पर यहां नज़र आ रहा है।

रायगढ़ जिले के रेवदंडा के पास किला कोलई में रश्मि ठाकरे और मनीषा वायकर ने नाईक परिवार से जमीन ली।  यह दावा किरीट सौमेया ने किया था।  उन्होंने सवाल किया कि उद्धव ठाकरे ने इसे क्यों छुपाया? मुख्यमंत्री ने रेवदंडा के पास जमीन क्यों ली ? ऐसा और कितना लेनदेन हुआ है ?