आपसी विवाद भूलाकर कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता, अमृता फडणवीस का उद्धव ठाकरे से अपील

मुंबई, 6 फरवरी: वर्धा के हिंगणघाट और औरंगाबाद में घटी घटना पर विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा  कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मौके पर उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील करते हुए कहा कि अपने आपसी विवाद को भूलकर कठोर निर्णय लेना आवश्यक है.

अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में एसिड हमले की चार दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. हिंगणघाट में पेट्रोल डालकर प्रोफेसर को जलाने का प्रयास किया गया. औरंगाबाद में बलात्कार के मामले को सुनकर दुख होता है.अपने विवाद मिटाकर सुरक्षा के लिए कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है. इस ट्वीट में उन्होंने उद्धव ठाकरे को टैग किया है.

वर्धा के हिंगणघाट में युवा प्रोफेसर पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बार फिर से महाराष्ट्र में इसी तरह की घटना से हड़कंप मच गया है. औरंगाबाद में घर में घुसकर एक महिला को जिंदा जला दिया गया. इस घटना में महिला 95 फीसदी जल गई. महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हिंगणघाट में एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने प्रोफेसर पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. वह फिलहाल जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

औरंगाबाद मामले में महिला की मौत

औरंगाबाद में जिस महिला को जिंदा जलाया गया था उसकी मौत हो गई है. वह 95 फीसदी जल चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने  संतोष सखाराम मोहिते को गिरफ्तार किया है. उसे 10 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.