Amravati Crime | महाराष्ट्र के अमरावती में प्रेमी की मदद से बहन के बेटे के अपहरण का खेल 

अमरावती (Amravati  News) : Amravati Crime | प्रेमी की मदद से खुद की बहन के बेटे का धारदार हथियार के दम पर अपहरण (Kidnapped) कर लिया। लेकिन राजापुर पुलिस (Rajapur Police) की सजगता से उनकी साजिश नाकाम हो गई।  अपहृत लड़के को छोडन पड़ा।  इस मामले में महिला और उसके प्रेमी के साथ अन्य दो सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। आरोपियों से धारदार चाक़ू, दो बाइक, मोबाइल जब्त कर लिया गया है।  सामरानगर क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर यह घटना (Amravati Crime) हुई।  चारों आरोपी सूरत के रहने वाले है।

नांदगांव खंडेश्वर तालुका के एक दंपत्ति कुछ वर्ष पूर्व सूरत में आकर बस गए थे।  पिछले पांच वर्षों से उसकी पत्नी पूनम (Poonam) (बदला हुआ नाम ) का एक अविवाहित युवक के साथ प्रेम संबंध था।  दो महीने से महिला अपने दो बच्चों के साथ सूरत में अलग रहने लगी थी. लेकिन  जब  उसके पति को दिक्कत होने लगी तो वह अपने दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर अमरावती (Amravati) आ गया।  यह बात पूनम को सहन नहीं हुई।  बेटों को वापस लाने के लिए पूनम ने प्रेमी कुणाल विट्ठल वडवाडे (Kunal Vithal Wadwade) (उम्र 24, नि – दोनद, ह,प, सूरत ) के साथ साजिश रची।

महिला कुणाल और अन्य दो युवकों को साथ लेकर बाइक से सूरत से मंगलवार की सुबह 11 बजे अमरावती पहुंची।  सामरानगर मे रहने वाली अपनी बहन के बेटे का अपहरण करना था, उसे छोड़ने के बदले खुद के बेटे को वापस पाने का प्लान था।  इसके अनुसार आरोपी कुणाल ने अमरावती पहुंचने के बाद पूनम की बहन को फ़ोन पर धमकी दी।

इसकी शिकायत दर्ज कराने वह राजापुर पुलिस स्टेशन (Rajapur Police Station) पहुंची।  कुणाल और अन्य दो ने हाथ में चाक़ू लेकर सामरानगर परिसर के उसके घर में घुस गए।  चाक़ू की नोक पर पूनम की बहन के 12 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया।  उसे बाइक पर बिठाकर फरार हो गए।  इस घटना की जानकारी पूनम की मां ने उसे दी।  जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) ने आरोपियों को नवाथे से गिरफ्तार कर लिया।

पूनम रुकी शारदानगर में

इस मामले में कुणाल वडवाडे (Kunal Wadwade), अनिल धरमसिंह सरव्या (Anil Dharamsingh Sarvya) (उम्र 24, नि – सूरत) व विशाल यादव (Vishal Yadav) (उम्र 18,  नि – सूरत ) को गिरफ्तार किया गया है।  उनके पास से चाक़ू और नई मोपेड जब्त की गई है।  आरोपियों ने बताया की मुख्य आरोपी पूनम शारदानगर (Poonam Shardanagar) में रुकी है. इस जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके पास से एक अन्य बाइक जब्त की गई है।  चारों के खिलाफ साजिश रचने, अपहरण (Kidnapping) व आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। कुणाल पर सूरत में तीन जबकि अनिल पर हत्या का केस दर्ज होने की जानकारी थानेदार मनीष ठाकरे ने दी है।  यह कार्रवाई सीपी डॉ. आरती सिंह (CP Dr. Aarti Singh) व डीसीपी विक्रम साली (DCP Vikram Sali) के नेतृत्व में राजापेठ डीबी स्क्वायड (Rajapeth DB Squad) ने सफल की।

 

 

Pune Crime | पिस्तौल रखनेवाले कुख्यात अपराधी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार