फिल्म ‘बदला’ में अमिताभ बच्चन ने ‘गुड़िया’ को दी है अपनी आवाज

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘बदला’ के गीत ‘गुड़िया’ को अपनी आवाज दी है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गीत ‘औकात’ को अपनी आवाज देने के बाद, अब अमिताभ ने इस गाने को रिकॉर्ड किया है। ‘गुड़िया’ अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी एक कविता है जिसका इस्तेमाल ‘बदला’ में किया गया है।

अमिताभ ने कहा, “इस फिल्म में तापसी पन्नू का किरदार बाबूजी की कविता में कही गई बातों से काफी मिलता-जुलता है। इसलिए, मैंने खुद इस कविता को तापसी के लिए फिल्म में शामिल करने का निर्णय लिया।” फिल्म में सुनाई देने वाली इस कविता को अमिताभ बच्चन ने खुद अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है जो इसे और अधिक खास बना देता है।

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और पसंदीदा फिल्म पिंक के बाद, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म ‘बदला’ में दूसरी बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रहे हैं। साथ ही, यह बहु प्रतिभाशाली मलयालम अभिनेता टोनी ल्यूक की पहली फिल्म होगी।

बदला को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं।