मोदी के चुनावी स्टंट के शिकार हुए अमिताभ और अक्षय कुमार,  क्या उठाना पड़ेगा नुकसान ? 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – चुनावी सरगर्मियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी जबर्दस्त प्रचार में जुटे हैं । रोड शो और रैलियों में विपक्षी दलों पर आरोप लगाकर वे काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं । हालांकि मोदी की रैलियों के चलते केवल विपक्षी दलों के राजनेता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कुछ टॉप सितारे भी सुर्खियों में आ गए हैं ।
राजीव गांधी का सुर्खियों में रहा दौरा 
दरअसल पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आईएनएस विराट का इस्तेमाल अपनी पर्सनल टैक्सी की तरह किया था । इसके बाद राजीव गांधी का 1988 का वो दौरा सुर्खियों में आ गया । इंडिया टुडे ने 31 जनवरी 1988 को गांधी परिवार की उस छुट्टी का पूरा ब्यौरा बताया था । राजीव गांधी की इस खास छुट्टी के खास मेहमान अमिताभ बच्चन कोचीन-कवारत्ती हेलीकॉप्टर के जरिये वहां पहुंचे थे, जबकि उनकी पत्नी जया 4 दिन पहले वहां पहुंच गई थी । पहले हेलीकॉप्टर में फ्यूल भराने के कारण उनकी यात्रा के बारे में मीडिया को भनक लग गई थी ।
शाही पिकनिक में राजीव और अमिताभ साथ थे 
राजीव गांधी की इस शाही पिकनिक में उनके खास दोस्त अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया, बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता भी शामिल थे । 31 दिसंबर को बंगाराम से कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य आइलैंड कावारत्ती पर अमिताभ के हेलीकॉप्टर को ईंधन भराने के लिए उतरना पड़ा । इसे इंडियन एक्सप्रेस के फोटोग्राफर ने देख लिया था । इस पर अमिताभ नाराज भी हुए थे । उन्होंने फोटोग्राफर को चेतावनी भी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और फोटोग्राफर अपना काम कर चूका था।
विदेशी नागरिक के साथ मोदी युद्धपोत सुमित्रा में 
इसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर हमला बोला। कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीतिकार दिव्या स्पंदना ने एक ट्वीट किया। इसमे उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया की भारतीय नौसेना के युद्धपोत सुमित्रा पर अभिनेता अक्षय कुमार को साथ ले गए थे । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक कनाडाई व्यक्ति भारत की नेवल शिप पर सेना प्रमुख के साथ सेल्फियां खिंचवा रहा है । क्या यह नियमों के खिलाफ नहीं है, लेकिन ये इसलिए हो रहा है क्योंकि ये विदेशी प्रधानमंत्री मोदी का करीबी है ।