#Meetoo कैंपेन की वजह से गुलशन कुमार की बायोपिक से दूर हुए आमिर खान

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

भारत में #Meetoo कैंपेन बहुत जोरों शोरों से चल रहा है। कई लोग इसका समर्थन कर रहे है तो वही कई लोग इसका विरोध कर रहे है। रोज नए नए खुलासे हो रहे है। इस कैंपेन के बाद अब आमिर खान ने खुद को गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ से अलग कर लिया है। इस से पहले आमिर फिल्म ‘मोगल’ को प्रोड्यूस करने वाले थे।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c4091268-cd40-11e8-b32e-791d65caab93′]

आमिर खान ने बुधवार को ट्वीट कर एक स्टेटमेंट के जरिये कहा, ‘मैं अपनी अगली फिल्म में जिसके साथ काम करने जा रहा था, उन पर भी यौन शोषण के आरोप लगे है।  उन्होंने कहा हम कोई इंवेस्टिगेशन टीम नहीं है ना ही बिना जाने कोई जजमेंट दे सकते है। उन्होंने कहा बिना किसी को जज किये मैं खुद को इस फिल्म से अलग कर रहा हूं’।

file photo

[amazon_link asins=’B0792X1R4T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dbdd89b4-cd40-11e8-9cb9-af5a7abb2f9a’]

वहीं आमिर खान के इस स्टेटमेंट के बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर ने कहा, ‘मैं आमिर खान और किरण राव के फैसले का सम्मान करता हूं। सुभाष कपूर ने कहा, यह मामला अदालत में चल रहा है और जल्द ही वह अपनी बेगुनाही साबित करेंगे’।

HAPPY BIRTHDAY बिग बी

[amazon_link asins=’B071FCC34D’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d1ca585d-cd40-11e8-8176-f5bfea5475f9′]

साल 2012 में एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे गीतिका सुभाष कपूर को थप्पड़ मारते हुए दिख रही थीं। गीतिका त्यागी की शिकायत के बाद सुभाष कपूर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।