आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान को अमेरिका का तगड़ा झटका, आर्थिक मदद में की कटौती

समाचार ऑनलाइन- पाकिस्तान को आए दिन नए-नए झटके लग रहे हैं. अभी पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर भारत द्वारा दिए गए झटके से उबर ही नहीं पाया था कि, अब अमेरिका ने भी उसे बड़ा आर्थिक झटका दे दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाली आर्थिक मदद की राशि आधी करने का ऐलान किया है; जबकि पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पाक सरकार को अपने नागरिकों का पेट पालना मुश्किल हो रहा है. महंगाई आसमान छू रही है और अब अमेरिका का यह निर्णय पाक को और ना जाने कैसे-कैसे दिन दिखाने को मजबूर करने वाला है.

आर्थिक मदद में लगभग 44 करोड़ डॉलर की कटौती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका ने केरी लूगर बर्मन एक्ट के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद में भारी कटौती कर दी है. यह एक्ट 9 साल पुराना है अर्थात साल 2009 में यह एक्ट पास किया गया था. उक्त एक्ट के अनुसार पाक को 5 सालों में 7.5 अरब डॉलर की आर्थिक मदद दिया जाना तय हुआ था.  लेकिन हालिया फैसले के बाद इस केरी लूगर बर्मन एक्ट के अंतर्गत पाक को दी जाने वाली प्रस्तावित आर्थिक मदद में लगभग 44 करोड़ डॉलर की कटौती कर दी गई है. इस निर्णय के बाद पाकिस्तान को सिर्फ 4.1 अरब डॉलर की धनराशि मुहैया कराई जाएगी.

अमेरिका दौरे से पहले इमरान खान को थी इसकी जानकरी !

बताया जा रहा है कि अमेरिकी दौरे के 3 दिन पहले ही इमरान खान को इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दे दी गई थी. आर्थिक मामलों के मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून भी इस बात की पुष्टि की है.

 

गौरतलब है कि अमेरिका जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भी तटस्थ भूमिका निभा रहा है. अमेरिका बार-बार पाक को इस मामले में धैर्य रखने व अपने देश से आतंकवाद खत्म करने की चेतावनी दे रहा है.