शपथ के पहले ही अमेरिकी सांसद की कोरोना से मौत  

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम : ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत है। कोलोराडो की राजधानी डेनवर में 20 साल के एक व्यक्ति में नया स्ट्रेन पाया गया है, जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसे लेकर वैज्ञानिक परेशान ही थे कि शपथ ग्रहण के पहले ही नवनिर्वाचित अमेरिकी  सांसद रिपब्लिकन ल्यूक लेटलो की कोरोना से मृत्य हो गई है। रविवार को वे शपथ ग्रहण करने वाले थे। लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने लेटलो के अंतिम संस्कार के दिन झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया।

ल्यूक जोशुआ लेटलो ने 18 दिसंबर को सार्वजानिक तौर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की घोषणा की थी। वे उत्तरी लुसियाना के रिचलैंड पैरिश में स्थित अपने घर में ही आइसोलेट हो गए थे, लेकिन उनके सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। धीरे-धीरे हालत खराब ही होने लगी। 19 दिसंबर को परेशानी इतनी बढ़ी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। वहां भी हालत खराब होती चली गई। स्थिति गंभीर देख 23 दिसंबर को उन्हें श्रेवेपोर्ट  के एक अस्पताल में आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया।

अमेरिका के लुसियाना राज्य के राजनीतिज्ञ थे। उन्हें 2020 में लुइसियाना के 5वें कांग्रेस के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव्स के लिए चुना गया था। 41 साल की उम्र में लेटलो अपने पीछे लेटलो पत्नी, जूलिया बरनहिल लेटलो और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 20 लाख से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना अमेरिका में कहर मचाए हुए है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 179,000 बच्चे तो केवल पिछले सप्ताह कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में कोरोना के अब तक जितने भी मामले सामने आए हैं, उसमें से 12.4 प्रतिशत मामले बच्चों में पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में हर एक लाख बच्चों में से 2858 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 92 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 3,34,830 लोगों की मौत हुई है।