9/11 का वो काला दिन, जब अमेरिका में हुआ था सबसे बड़ा आतंकी हमला, देखें तस्वीरें

वॉशिंगटन : समाचार एजेंसी – 11 सितंबर 2001( 9/11) इतिहास का वो काला दिन जिसे सपने में भी कोई नहीं देखना चाहेगा। इसी दिन न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कोन पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले को आज 18 साल हो गए। इस हमले में करीब 3000 लोगों की मौतें हुईं थी। जिसमें कई लोगों की जिंदगी उजाड़ गयी थी। भले ही अब वहां सबकुछ बदल चुका है लेकिन वो भयानक लम्हा लोगों को नहीं भूलता। इस हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था।

image.png

image.png

इस हमले को बड़े स्तर पर अंजाम देने के लिए आतंकियों ने हवाई जहाज को मिसाइल के रूप में इस्तेमाल किया था। 11 सितम्बर 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर आतंकी संगठन अल-क़ायदा ने जो हमला किया था, वह आत्मघाती हमलों की श्रृंखला थी।  उस दिन सवेरे, 19 अल कायदा आतंकवादियों ने चार यात्री विमानों का अपहरण किया था।

image.png

image.png

हमलावरों ने जानबूझकर उनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया, जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवनों के अंदर काम करने वाले अन्य अनेक लोग भी मारे गए थे। दोनों बड़ी इमारतें 2 घंटे के अंदर ढह गई थीं, यहां तक कि उनके पास वाली इमारतें भी तबाह हो गईं थी और दूसरी इमारतों को भारी नुकसान हुआ था। हमलावरों ने तीसरे विमान को वाशिंगटन डी.सी. के बाहर आर्लिंगटन, वर्जीनिया में पेंटागन से टकरा दिया था। यह मंजर बेहद खतरनाक और डरावना था।

image.png

image.png

इस हमले को 19 आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया था। मरने वालों में 57 देशों के लोग शामिल थे। बता दें कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने शुरुआत में हमले में हाथ होने से इन्कार किया, लेकिन 2004 में उसने हमले की जिम्मेदारी ले ली। इसके बाद अमरीका ने हमले का बदला लेते हुए 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था। यह हमला कितना बड़ा था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस हमले में लगी आग को बुझाने में लगभग 100 दिन का समय लगा था।

image.png

image.png