अमेरिका : इमरान के भाषण में बलूच कार्यकर्ता ने खलल डाला

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिका में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाषण देने के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शर्मसार होना पड़ा। इमरान जब सभा को संबोधित करते रहे थे, उसी समय बलूचिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं ने मानव अधिकारों के उल्लंघन को समाप्त करने की मांग के नारे लगाने शुरू कर दिए। वाशिंगटन की राजधानी ऐरेना में रविवार को खान ने कहा कि लोग एक ‘नया पाकिस्तान’ बनते देखेंगे।

द डॉन ने उनके बयान को उद्धृत करते हुए कहा, “लोगों ने कहा कि कहां है नया पाकिस्तान, तो उन्होंने कहा कि वह आपकी आंखों के सामने बन रहा है।”

जब बलूचिस्तान के कार्यकर्ताओं के समूह ने उनके भाषण में खलल डालते हुए मानवाधिकारों के हनन को समाप्त करने की और न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए, उसी दौरान पाकिस्तानियों ने अपने प्रधानमंत्री का साथ देते हुए उनकी हौसला अफजाई की।

अमेरिका में रविवार को खान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करने गए हैं।