अमेज़ॉन फिर विवादों में :  हिंदू देवी-देवताओं की फोटो वाला टॉयलेट सीट बेचने पर सोशल मीडिया पर भड़का लोगों  का गुस्सा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अमेज़ॉन एक तरफ अपने कर्मचारियों को कंपनी में पार्टनर बनने का मौका देकर लोगों की तारीफें पा रहा है वही दूसरी तरफ उसे सोशल मीडिया पर हज़ारों लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है । कंपनी के खिलाफ ये गुस्सा खुदरा बिक्री मंच पर हिंदी देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर दिखाए जाने के बाद भड़का है । अबतक अमेज़ॉन के खिलाफ 24,000 से ज्यादा ट्वीट किये जा चुके हैं । कुछ ट्वीट्स में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया है ।

अमेज़ॉन अपने सारे विवादित प्रोडक्ट हटा रहा 

अमेज़ॉन के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि अमेज़ॉन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के निर्देशों का पालन करना चाहिए। इसका पालन नहीं करने वालो को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है ।   विक्रेताओं को अमेज़ॉन के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं उसे स्टोर से हटाया जा रहा है ।
सुषमा स्वराज ने अमेज़ॉन को चेतावनी दी थी 
गौरतलब है कि इससे पहले कनाडा में डोरमैट पर भारतीय तिरंगा छापने को लेकर भी अमेज़ॉन विवादों में आ चुका है । इस घटना के बाद अमेज़ॉन का काफी विरोध हुआ था । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेज़ॉन को चेतावनी भी दी थी ।
उन्होंने कहा था कि अमेज़ॉन इस मामले में बिना शर्त माफ़ी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले । उन्होंने ऐसा नहीं करने पर अमेज़ॉन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी थी । उनकी इस चेतावनी के बाद अमेज़ॉन ने कनाडा की अपनी वेबसाइट से तिरंगा वाले डोरमेट को हटा लिया था ।