हैरतअंगेज ! 786 नंबर इकठ्ठा करने के शौक से राज सिंह दहिया का नाम दुनिया में रोशन हुआ

पंचकूला, 31 जनवरी – हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता रहता है. अब इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है. ये नाम है राज सिंह दहिया का. उन्होंने सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी एन कृष्णमूर्ति का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कृष्णमूर्ति सेंट्रल रेलवे दादर वर्कशॉप में कर्मचारी है. उन्होंने 786 नंबर के 299 विभिन्न तरह के कुल 2277 दस्तावेज जमा कर रिकॉर्ड बनाया था. उनके इस रिकॉर्ड को राज सिंह दहिया ने 330 प्रकार के 2860 दस्तावेज जमा कर तोड़ दिया है. राज सिंह दहिया के पास वैष्णोदेवी कटरा का रजिस्ट्रेशन नंबर, लुंबनी नेपाल का प्रवेश पत्र, शीशगंज गुरुद्वारा साहिब के प्रसाद का कूपन, क्रिश्चन मेला रोहतक का कूपन, अगले का लाल किला, कुतुबमीनार, जंतर-मंतर, वैक्स म्यूजियम शिमला, जीवन बीमा पॉलिसी, मेट्रो कार्ड, पार्किंग स्लिप, स्टिकर, बिल, टिकटें और करेंसी आदि है.

उन्होंने तमाम दस्तावेज जमा कर डायमंड बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
परिवार के अन्य सदस्य का भी रिकॉर्ड

राज सिंह दहिया के बेटे जयराज दहिया का भी नाम 2017 में लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. उनके पास अलग अलग प्रोफेशन से जुडी एक हज़ार फोटो से ज्यादा का संग्रह है. राज सिंह दहिया की पत्नी जया का भी नाम 2018 में कलाम बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।  उनके संग्रह में ट्रिपल सीरीज के 786 नंबर के कई नोट है.
संग्रह की लग चुकी है प्रदर्शनियां

राज सिंह दहिया के संग्रह की प्रदर्शनियां बठिंडा, अंबाला, कालका, चंडीगढ़, शिमला व दिल्ली में लग चुकी है. इन्हे दर्शको ने खूब पसंद किया है.