Amazing! अब व्हाट्सएप पर सीधे शेयर हो सकेंगे फेसबुक पोस्ट्स

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स फेसबुक पोस्ट के कन्टेंट को सीधे व्हॉट्सएप्प पर साझा कर पाएंगे। हांलाकि कई बीटा यूजर्स का कहना है कि यह फीचर उनके फोन में शामिल हो गया है और वे इसका इस्तेमाल कर रहे है। मगर, अभी फेसबुक या व्हॉट्सएप्प ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

कैसे काम करेगा फेसबुक का नया फीचर

इस नए फीचर में सबसे पहले अापको फेसबुक के शेयर बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद अापको इसमें तीन अॉप्शन्स नजर अाएंगे। इन अॉप्शन्स में शेयर नॉउ, राइट पोस्ट और सेंड इन व्हॉट्सएप्प शामिल है। अगर आप फेसबुक से किसी कॉन्टेंट, इमेज या विडियो को सीधे व्हॉट्सएप्प पर शेयर करना चाहते हैं तो आपको शेयर मेन्यू से ‘Send in WhatsApp’ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

क्या है सेंड इन व्हॉट्सएप्प फीचर

सेंड इन व्हॉट्सएप्प फीचर की बात करें तो यह व्हॉट्सएप्प के शेयर बटन की तरह होगा। फिलहाल इस फीचर को बिजनेस के लिए बनाया गया है। इसके अलावा इससे फेसबुक के मार्केटप्लेस से प्रोडक्ट्स को आसानी से व्हॉट्सएप्प पर भेजा जा सके। व्हॉट्सएप्प और फेसबुक दोनों ही अपने अपने एप्प को इस फीचर के साथ जोड रहे है, जिससे उनके बिजनेस को बढावा मिले। व्हॉट्सएप्प एंड्रॉयड के बिजनेस एप्प के लिए चैट फिल्टर्स को जोडने वाला है, जिससे ग्रुप का एडमिन मैसेज को अासानी से ढूंढ सकता है। इसमें अापको चैट फिल्टर अॉप्शन अनरीड चैट्स, ग्रुप और ब्रॉडकास्ट कैटेगरी में मिलेंगे। इसके बाद अापको एडमिन के फिल्टर को पाने के लिए सर्च बार पर सिर्फ टैप करना होगा, जिसके बाद फिल्टर लग जाएगा।