हैरतअंगेज ! एक कंपनी ने अपने स्टॉफ को दिया 35 लाख का बोनस, खुशी में कर्मचारियों के निकले आंसू

नई दिल्ली , 11 दिसंबर : हर कर्मचारी के मन में रहता है कि उसकी कंपनी उसे इतना बड़ा बोनस दे जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं थी. लेकिन अमूमन ऐसा कभी होता नहीं है. आप सोचते रह जाते है और पूरी उम्र निकल जाती है और ऐसा पल आपके जीवन में कभी नहीं आता है. लेकिन एक रियल इस्टेट कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भारी भरकम बोनस देकर उन्हें चौंकने पर मजबूर कर दिया है. कंपनी की तरफ से स्टॉफ को 35-35 लाख रुपए का बोनस दिया गया है. कंपनी ने अपने सभी 198 स्टॉफ को बोनस देने में 71 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. यह बोनस पाने के बाद स्टॉफ की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों में आंसू भर आए.

अमेरिका की बाल्टीमोर की सेंट जॉन प्रॉपर्टीज कंपनी ने यह कारनामा कर दिखाया है. बताया गया है कि स्टॉफ को कार्यालय के हिसाब से बोनस मिलेगी, लेकिन अधिकतर कर्मचारियों को 35 लाख रुपए मिलेंगे.

कंपनी का कहना है कि शानदार प्रदर्शन की वजह से कंपनी अपने स्टॉॅफ को इतनी बड़ी रकम देने में कामयाब हुए है. कंपनी ने अमेरिका के 8 राज्यों में 2 स्क्वेयर फीट के मकान तैयार किए है.

ये हॉलिडे बोनस सालाना मिलने वाले बोनस से बिल्कूल अलग है. बोनस का ऐलान करते हुए कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन एडवर्ड सेंट जॉन ने कहा कि मैं इसे सेलिब्रेट करना चाहता था और जिन लोगों ने ये काम किया है उनके लिए कुछ खास करना चाहता था.