तेजस्वी का आरोप, रिश्वत देकर काम कराते थे अमित शाह, ट्वीट के साथ सुशील मोदी का वीडियो भी ट्वीट किया

पटना : समाचार ऑनलाइन – लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे, पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने एक ट्वीट कर कहा कि अमित शाह रिश्वत ले-देकर बिहार में काम कराते थे. इस ट्वीट के साथ उन्होंने बिहार भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का एक वीडियो भी ट्वीट किया ह. अच्छे से उनकी मानहानि कर रहे हैं

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, सुशील मोदी का अमित शाह के बार में सनसनीखेज खुलासा. कहा, अमित जी रिश्वत ले-देकर वर्षों पहले बिहार में काम कराते थे. रिश्वत लेना-देना दोनों अपराध है लेकिन सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर खुलेआम अपने अध्यक्ष की चाणक्य की खुबियों का बखान कर अच्छे से उनकी मानहानि कर रहे हैं.

अमित शाह पाइप का बिजनेस करते थे
तेजस्वी ने सुशील मोदी को जो वीडिया ट्वीट किया है उसमें सुशील मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में सुशील मोदी कहते हैं, मैंने अमित शाह जी से पूछा आप पहली बार बिहार कब आए थे. उन्होंने बताया कि 20 से 25 साल पहले वह पाइप का बिजनेस करते थे और यहां पर उन्होंने एक विभाग में पाइप सप्लाई की थी जिसका भुगतान नहीं मिल रहा था.

 

सुशील मोदी ने कहा कि मैंने पूछा आपका काम हो गया, उन्होंने कहा, काम हो गया. मैंने पूछा कैसे हुआ? तो उन्होंने कहा कि बताने की जरूरत नहीं है, कांग्रेसियों की जो संस्कृति है मुझे उसी का सहारा लेना पड़ा तो भुगतान मिल गया. वो कांग्रेस की संस्कृति थी और आज नरेंद्र-मोदी शाह की जोड़ी है. जहां भी हमारी सरकारें है हम पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है. उनका यह वीडियो 16 नवंबर का है.

visit : punesamachar.com