दूध परिषद में मिलावटखोरी के आरोप से मचा हंगामा

पिंपरी । समाचार ऑनलाइन 

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना के हिस्से के तौर पर चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर के प्रदर्शन केंद्र में दूध उत्पादन साहित्य प्रदर्शन और परिषद का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को हुई इस परिषद में भाजपा के राज्यसभा सांसद द्वारा दूध में मिलावटखोरी को लेकर दिए बयान पर खासा हंगामा मचा। इसे देश के दूध उत्पादक किसानों को बदनाम करने की साजिश बताया गया। खुद राज्य के पशु संवर्धन मंत्री महादेव जानकर ने भी इस पर असहमति जताई और इस विषय पर अलग बैठक के जरिए उपाययोजना करने की बात कहकर हंगामा शांत करने की कोशिश की। हालांकि सांसद राजू शेट्टी ने इसी मुद्दे पर सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d424b10c-cea5-11e8-879b-ab03a8205371′]

राज्यसभा सांसद अमर साबले ने फूड सेफ्टी एंड स्टँडर्ड ऍथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तय किये मानकों पर दूध प्रक्रिया न होने की बात कहकर दूध में 68 फीसदी मिलावट को लेकर चिंता जताई। इसके लिए उन्होंने एनिमल वेलफेअर बोर्ड के सदस्य अहलुवालिया के बयान का दाखला दिया और मिलावटखोरों के खिलाफ न कड़े निर्बंध लाने की जरूरत बतायी। उन्होंने मिलावटी दूध से 2025 तक 87 फीसदी भारतीयों को कैंसर का खतरा रहने संबन्धी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर दूध उत्पादकों को चिंतन करने की सलाह भी दी। उनके बयान पर दूध उत्पादकों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे देश के दूध उत्पादकों को बदनाम करने की साजिश बतायी।

यातायात समस्या सुलझाने के लिए पंचसूत्री

दूध उत्पादकों के रुख को भांपते हुए राज्य के पशु संवर्धन मंत्री महादेव जानकर ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड सदस्य अहलूवालिया की 68 फीसदी दूध में मिलावट के आरोप पर असहमति जताते हुए कहा कि, दूध में 15 फीसदी मिलावट की बात स्वीकार्य है। इस मसले पर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करने और मिलावटखोरी रोकने के उपाययोजना करने का भरोसा दिलाया। उनके हस्तक्षेप से बात आगे न बढ़ी और मामला जैसे तैसे शांत हुआ। मगर इसी परिषद में मौजूद किसानों के नेता व सांसद राजू शेट्टी ने इसी मुद्दे को उठाया और हर बात के लिए उत्पादकों को आरोपी के कटघरे में खड़ा करना गलत बताकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। इस पर जानकर ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान कर दिया।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B07DJHV6S7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’59c5ac49-cea6-11e8-b1e2-bd1780d292bb’]