फडणवीस सरकार के इस मंत्री पर 24.81 करोड़ के घोटाले का आरोप

मुंबई | समाचार ऑनलाइन राज्य की भाजपा सरकार एक बार फिर घोटाले के आरोप में घिर गई है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने आरोप लगाया है कि सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने 24.81 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि देशमुख ने फर्जी कागजात के सहारे सरकारी योजनाओं के नाम पर मिलने वाले लाभ का फायदा उठाया. वहीं, भाजपा नेता इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

निरुपम का आरोप है कि मंत्री देशमुख ने सोलापुर में लोकमंगल मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसाइटी के नाम पर घोटाले को अंजाम दिया. इस संस्था ने नेशनल एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट प्रोग्राम (एनएएफडी) के तहत दूध पाउडर बनाने का काम शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन कंपनी का न रजिस्ट्रेशन कराया गया और ना ही सरकारी एजेंसियों से मंजूरी ली गई. जबकि एनएएफडी के तहत मिलने वाले सरकारी लाभ को डकारने के लिए फर्जी कागजात जमा किये गए.

इतना ही नहीं कांग्रेस नेता निरुपम का आरोप है कि इस घोटाले में सुभाष देशमुख के पुत्र रोहन देशमुख भी शामिल हैं. उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में आरटीआई के तहत हासिल कई कागजात भी पेश किए हैं. निरुपम का यह भी कहना है कि देशमुख की सोसाइटी ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बिना फैक्ट्री लगाये, बिजली के बिल की रकम का दावा भी पेश किया. कलेक्टर, खाद्य व औषध प्रशासन की मंजूरी दिखाने के लिए भी फर्जी कागजात तैयार किये गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए निरुपम ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री इस घोटाले में शामिल नहीं हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से सुभाष देशमुख को बर्खास्त करना चाहिए.

लगते रहे हैं आरोप
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब भाजपा मंत्री सवालों के घेरे में हैं. इससे पहले सुभाष देशमुख पर किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेज जमा कर लोन लेने का आरोप लगा था. नोटबंदी के दौरान देशमुख की कार से करीब 91 लाख मूल्य के पुराने नोट बरामद हुए थे. देशमुख पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सोलापुर में अपना आलिशान बंगला फायर ब्रिगेड की जमीन पर बनवाया है.