सभी सेक्टर्स हरे निशान पर, बढ़त पर खुला बाजार 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : बाजार में सुधार के संकेत हैं। अमेरिकी चुनाव के दौरान अनिश्चितता के बादल अब छंट गए हैं। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.17 अंक (0.40 फीसदी) ऊपर 43450.82 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 55.30 अंकों की तेजी 0.44 फीसदी) के साथ 12686.40 पर हुई।

जानकारी मानते हैं कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। पिछले सात कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है। अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत का असर साफ-साफ दिखाई दिया। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी और ऑटो शामिल हैं। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज डिविस लैब, एचडीएफसी लाइफ, गेल, एचसीएल टेक और आईटीसी की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

बता दें कि इसके पहले कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी, अमेरिका में राहत पैकेज में देरी और अमेरिका-चीन के बीच चल रहे तनाव को बाजार में उथल-पुथल के लिए बड़ा कराण माना गया था। ज्यादातर इंवेस्टर्स इस बात से परेशान रहे कि निवेश की लालसा कहीं भारी गहरे में न ले डूबे। बहरहाल, अब वह स्थिति नहीं दिख रही है। बाजार में सकारात्मक सुधार की गुंजाइश बढ़ चली है और निवेश अब ज्यादा सुरक्षित नजर आ रहा है।