कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज के भर्ती होने से,अस्पताल से भागे सभी मरीज,

जयपुर : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस का खौफ और बढ़ता जा रहा है। यह मामला जयपुर का है। इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली और उनकी पत्नी की जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव होने के बाद एमएमएस अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 9 संदिग्धों को मंगलवार रात को प्रताप नगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी एंड हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल के वार्ड नंबर 286 में संदिग्धों के शिफ्ट होने की खबर फैलते ही 10 मंजिला इस अस्पताल से सभी मरीज छुट्टी लेकर चले गए। आईसीयू समेत पुरुषों और महिलाओं के सामान्य वार्ड से भी मरीज छुट्टी लेकर चले गए।

नर्स और वॉर्ड बॉय भी संक्रमितों के कमरे से दूर बैठे संदिग्ध मरीजों को अस्पताल की दूसरी मंजिल वॉर्ड नंबर 286 में रखा गया है। उनकी देखरेख के लिए दो नर्सिंग कर्मचारी और एक वार्ड बॉय को लगा रखा है। वे भी वार्ड से काफी दूर बैठे हैं ओपीडी में 500 मरीजों की एंट्री होती थी, 80 रह गई आरयूएचएस में रोजाना लगभग 400 से 500 मरीजों की आउटडोर पेशेंट यूनिट (ओपीडी) में एंट्री होती थी। कोरोना संदिग्धों के अस्पताल में शिफ्ट होने का पता चलते ही सन्नाटा पसर गया। आउटडोर में दिखाने आए मरीजों की संख्या लगभग 50 से 80 के बीच रह गई।