सरकार ने 17 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

केंद्र सरकार ने संसद के आगामी मॉनसून सत्र को देखते हुए 17 जुलाई को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह ऑल पार्टी मीट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई गई है। संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। 18 दिन तक चलने वाले इस सत्र में तीन तलाक सहित अन्य विधेयक सरकार के एजेंडा में टॉप पर रहने की संभावना है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के अनुसार मॉनसून सत्र में लगभग 18 बैठकें होंगी। ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी मानसून सत्र होगा। जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन टूटने और राज्य में राज्यपाल शासन लगने को लेकर विरोधी दल संसद में सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं।

स्पीकर ने सांसदो को लिखा पत्र

इससे पहले लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मॉनसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सासंदों को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि ‘लोकसभा का 16वां कार्यकाल अपने अंतिम वर्ष में प्रवेश कर चुका है। अब केवल 3 सत्र शेष रह गए हैं, समय सीमित है लेकिन बहुत सारा जरूरी कार्य अब भी अधूरा है। वक्त केवल मॉनसून और शीतकालीन सत्र के दौरान ही उपलब्ध होता है।