ALERT!  हैकर्स, WhatsApp पर ‘ऐसे’ वीडियो भेजकर फोन कर रहे हैं ‘कंट्रोल’, तुरंत करें ‘यह’ काम 

समाचार ऑनलाइन : इस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है. आपका मोबाईल फोन हैकर्स के निशाने पर हो सकता है. इन दिनों हैकर्स Whtasapp के माध्यम से आपके पूरे मोबाईल फोन को कंट्रोल कर रहे हैं. जी, हां, हाल ही में खुद Whtasapp ने इस हैकर थ्रेट को कन्फर्म किया है.

साथ ही whatsapp ने यह भी बताया कि हैकर्स इसकी वलनरेबिलिटी के चलते यूजर्स के फोन में सेंध लगा रहे हैं.

‘इस’ फॉर्मेट का वीडियो बना खतरे की घंटी

बताया जा रहा है कि ऐसा करने के लिए हैकर्स यूज़र को MP4 फॉरमैट में Video फाइल भेज रहे हैं, जिससे वे फोन के पूरे डेटा को कंट्रोल कर लेते हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो को ओपेन करने पर डेटा हैक हो रहा है या सिर्फ वीडियो भेजकर भी हैकर्स फोन कंट्रोल कर रहे हैं.

इन मोबाईल फोन वर्जन को खतरा

बता दें कि फेसबुक ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि,  2.19.274 से पहले के एंड्रॉयड वर्जन को हैकर्स निशाना बना रहे हैं. इसके अलावा iOS में 2.19.100; विंडोज़ फोन में 2.18.368, एंड्रॉयड के लिए बिज़नेस ऐप में 2.19.104 और iOS के लिए बिज़नेस ऐप में 2.19.100 से पहले के वर्जन सबसे अधिक खतरे में हैं.

अपनाएं यह सुरक्षा उपाय  
अगर आपके मोबाईल फोन भी इस वर्जन के हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. इसके लिए यूजर्स सबसे पहले अपना वॉट्सऐप अपडेट कर लें. एंड्रायड यूज़र्स प्ले स्टोर से और ऐपल आईफोन यूज़र्स ऐप स्टोर से अपना वॉट्सऐप जल्द से जल्द अपडेट कर लें. साथ ही किसी भी अनजान नंबर से भेजे गए  MP4 फॉरमैट के Video फाइल को ओपन करने से बचें.

इससे पहले भी whatsapp पर हो चूका है हैकर्स का अटैक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इस मैसेजिंग एप पर पीगासुस (Pegasus) स्पाइवेयर अटैक हो चूका है.