शराब इंसान के लिए है फायदेमंद, पीने का होना चाहिए सही तरीका!

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –शराब इंसान के लिए है फायदेमंद है की नहीं इस पर कई अलग-अलग रिसर्च हो चूका है। ज्यादातर जगह इसे गलत ही बताया गया है। हालांकि यह बहुत कम लोग जानते हैं कि यदि शराब का सेवन सही उम्र में, सही तरीके से और नियंत्रण में किया जाए तो इसके औषधीय गुण भी भरपूर हैं। कई डाक्टरों की धारणा है कि इसे पीने का भी एक सुरक्षित तरीका है जिससे आपको इसके सेवन से फायदा हो। पुणे समाचार शराब पिने के समर्थन में नहीं है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले तो आपको शराब पीने की जगह, समय और माहौल को देख कर ही इसका सेवन करना चाहिए। यदि आप किसी जरूरी कार्य में व्यस्त हैं जैसे लिखना, ऑफिस का कार्य या गाड़ी चलाना अथवा आप किसी कारोबार में लगे हुए हैं तो उस समय बिल्कुल इसका सेवन न करें। लेकिन, यदि आप अपने मित्रों या सगे-सम्बन्धियों के साथ बैठे हैं और भोजन के लिए एकत्र हुए हैं तो इससे पहले यदि आप नियंत्रण में थोड़ी शराब लेते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं। यह आपका दिन भर का तनाव दूर करने में सहायता करेगी। लेकिन, यह एक अच्छा अनुभव तभी हो सकता है यदि आप इसका सेवन नियंत्रण में करें और इस आदत को बढऩे न दें।

पीने के अलावा इन कार्यों के लिए शराब का कर सकते है इस्तेमाल –

– यदि आपके घर में बरसात के समय पर थोड़ी सी पी सी ल आती है और उसमें से बदबू आने लग जाती है तो आप उसी स्थान पर थोड़ी सी शराब लेकर उसे रगड़ दे कुछ ही देर बाद में सीलन भी बंद हो जाएगी और बदबू आना भी बंद हो जाएगी।

– अगर आपके बालों में रूसी है और आपके बाल रूखे रुके से रहते हैं तो आप लैवेंडर के तेल में शराब मिलाकर अपने बालों पर लगाइए और कुछ देर बाद इसे गर्म पानी से धो लीजिए आपके बाल एकदम चमकदार और शानदार हो जाएंगे।

– नेल पॉलिश अपने नाखूनों से हटानी है और आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप थोड़ी सी शराब हुई में लेकर अपने नाखूनों पर लगाइए तुरंत वह नेल पॉलिश आपके नाखूनों के ऊपर से हट जाएगी।