मुंबई, 16 नवंबर : अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी अभिनेता है। आगे सबसे महंगा अभिनेता भी कह सकते है। आगामी फिल्म के लिए अक्षय दवारा ली गई फीस सुनकर आप यही कहेंगे। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार कितना मानधन लेंगे तो वह है 100 करोड़ रुपए।
क्योकि केवल अक्षय कुमार को मानधन के रूप में ही 100 करोड़ जाएगा। अक्षय यह फिल्म 45 दिनों में पूरी करेंगे। इस फिल्म की सेटलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स बेचकर फिल्म पर लगे आधे पैसे वसूल होगा। बाकी का आधा पैसा थियेटर से निकलेगा।
Comments are closed.