मावल के गरीब किसान की मेहमाननवाजी से गदगद हुए अक्षय

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  बेहतरीन अदाकारी के साथ साथ सामाजिक कार्य के लिए अक्सर चर्चा में रहनेवाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार को अपने एक ट्वीट के चलते फिर चर्चा में आए। मॉर्निंग वॉक के दौरान अपनी प्यासी बेटी नितारा के साथ वे पुणे जिले के मावल तालुका स्थित शिलिंब गांव के एक किसान की झुग्गी में गए। यहां पानी के साथ साथ गुड़ रोटी से उनकी आवभगत हुई। इस गरीब किसान की मेहमाननवाजी से गदगद हुए अक्षय ने सोशल मीडिया पर दो फ़ोटो पोस्ट किए हैं जिसमें वह अपनी बेटी और किसान दंपति के साथ उनकी झुग्गी के पास नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक नन्हीं नितारा के जीवन में एक सीख साबित हुई। हम इस दयालु और बुजुर्ग दंपति के घर पानी की तलाश में गये थे। मगर इस दंपति ने हमारे लिए गुड़ रोटी बनाई। वाकई में दयालु बनने के लिए कुछ ख़र्च नहीं करना होता है मगर उससे काफी कुछ हासिल होता है। असल में अक्षय इन दिनों अपने परिवार के साथ मावल तालुका के पवना डैम परिसर में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। आज सुबह वे नितारा के साथ शिलिंब गांव में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उसे प्यास लगने से वे वहां एक झुग्गी में पहुंचे। यहां बिना उन्हें पहचाने ढमाले दंपति द्वारा की गई मेहमाननवाजी से गदगद हुए।
शिंदेवाडी की ढमाले दंपति की झुग्गी के पास पहुंचने के बाद अक्षय ने पीने के लिए पानी मांगा। इस दंपति ने उन्हें पानी तो दिया साथ मे गुड़ रोटी भी खाने के लिए दी। तब तक इस दंपति को यह पता न था कि उनके घर सुपरस्टार अक्षय कुमार आया हुआ है। बाद में अक्षय ने ही उन्हें अपनी पहचान बताई। तब तक गांव में उनके आने की खबर फैल चुकी थी। सभी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद दोबारा आने का वादा करते हुए अक्षय वहां से चले गए। इसके बाद उन्होंने ढमाले दंपति की झुग्गी में जाते वक्त और बाहर निकलते समय की दो फ़ोटो सोशल मीडिया पर उपरोक्त पोस्ट के साथ पोस्ट की।