Akola Crime | महाराष्ट्र के अकोला में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी

अकोला: (Akola Crime) जमीनी विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई के छाती में चाकू से वार कर हत्या (murder) करने की घटना (Akola Crime) सामने आई है। यह घटना तेल्हारा तालुके के तलेबाजार की सड़क पर गुरुवार रात सवा दस बजे के आसपास हुई। शिवाजी गणेश मापे (उम्र 40, नि. तलेगांव बाजार) की हत्या (murder) हुई है। पुलिस (police) ने उसके छोटे भाई भाऊ हरिदास गणेश मापे (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

शिवाजी मापे और उसका भाई हरिभाऊ मापे तलेगांव बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रहता है। इस दोनों के बीच जमीन का विवाद शुरू था। इसे लेकर दोनो के बीच हमेशा लड़ाई होती थी। गुरुवार रात दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ। विवाद बढने के बाद हरिदास मापे ने बड़े भाई शिवाजी मापे के छाती पर चाकू से वार किया। घायल अवस्था में शिवाजी घर के बाहर दौड़ा। स्वस्थ्य केंद्र के पास वह सड़क पर खून से सना हुआ गिरा था।

हालांकि उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया। लगभग 2 घंटे तक वह वैसे ही पड़ा हुआ था। उसके बाद उसके सहव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को तेल्हारा ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने हरिदास मापे को गिरफ्तार कर लिया।