अखिलेश नहीं लगवाएंगे वैक्सीन, कहा- यह बीजेपी का टीका है, भरोसा नहीं  

लखनऊ. ऑनलाइन टीम : कोरोना महामारी को मात देने की कवायद में पूरी दुनिया वैक्सीनेशन की राह देख रही है। जहां वैक्सीन की अभी उम्मीद नहीं दिख रही है, वहां के लोग परेशान हैं। भारत सरकार इस दिशा में काफी आगे निकल चुकी है। शनिवार को इसका मॉकड्रील पर किया गया, इस बीच खिलाफत करने वालों की कतार भी बढ़ने लगी है। ताजा जानकारी के अनुसार, अब  समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे एक अलग ही रंग दे दिया है। शनिवार को उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह फिलहाल कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, क्योंकि उन्होंने बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते।’

उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है। अखिलेश ने कहा, “भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है। मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं।” उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है। सरकार ने कभी माना ही नहीं कि कोरोना है। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का फैलाया गया कोरोना वायरस का संक्रमण तो केवल विपक्ष के लिए है, जिससे कि कोरोना वायरस के नाम पर विपक्ष प्रदेश तथा देश में कोई कार्यक्रम न कर सके।

अखिलेश यादव का बयान उस समय आया है, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने  अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की सुरक्षा और उसकी कारगरता सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पोलियो उन्मूलन के लिए टीकाकरण के वक्त भी तमाम तरह की अफवाहें फैली थीं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन लिया और अब भारत पोलियो-मुक्त है।’
हालांकि, यहां डॉ. हर्षवर्धन का यह बात महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी नागरिकों को कोरोना का टीका नहीं लगेगा।  सिर्फ उतनी आबादी को टीका लगाया जाएगा, जिससे कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हो जाए यानी कोरोना संक्रमण की चेन टूट जाए।