पुणे (Pune News) : Ajit Pawar | राज्य के नाट्यगृह (Theater) और सिनेमा हॉल (Cinema Hall) सौ फीसदी क्षमता से शुरू करने की मांग की जा रही है। दिवाली के बाद स्थिति ऐसी ही रही और इससे बेहतर हुई तो पूरी क्षमता से नाट्यगृह और सिनेमा हॉल खोलने की परमिशन दी जाएगी। ऐसे शब्दों में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने सिनेमा हॉल मालिकों को राहत दी है। राज्य के साथ पुणे (Pune) में नाट्यगृह शुक्रवार से दर्शकों के लिए खुल गई है । बालगंधर्व रंगमंदिर (Balgandharva Rang Mandir) में अजीत पवार के हाथों तीसरी घंटी बजाकर नाट्यगृह की शुरुआत हुई। इसी मौके पर वह बोल रहे थे।
बालगंधर्व रंगमंदिर पुनर्विकास का प्लान मैं देखता हूं….. लेकिन आप भी देखे
Ajit Pawar | पुणेकरों के लिए खुशखबरी! अजित पवार की ओर से दिवाली पहाट कार्यक्रम को अनुमति
Comments are closed.